दिनेश भारद्वाज
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 24 मई
हरियाणा में 19 जून को होने वाले नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनावों पर मंथन के लिए कांग्रेस ने 26 को नई दिल्ली में बैठक बुलाई है। इस बैठक में तय किया जाएगा कि ये चुनाव पार्टी सिम्बल पर लड़ें जाएं या नहीं। अंदरखाते अधिकांश वरिष्ठ नेताओं की यही राय है कि कम से कम नगर परिषद के चुनाव जरूर सिम्बल पर लड़ने चाहिए। नगर निगम के चुनाव कांग्रेस पहले ही सिम्बल पर लड़ चुकी है।
हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने यह अहम बैठक बुलाई है। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान, विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा सभी विधायक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व सीएलपी लीडर, पूर्व स्पीकर व प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है। इस बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भी शामिल होंगे। 15 जीआरजी पर होने वाली इस बैठक में सभी नेताओं से विचार-विमर्श के बाद चुनावों को लेकर निर्णय होगा। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के कई विधायकों द्वारा निकाय चुनावों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सीएम से बात की गई है। वे चाहते हैं कि पार्टी इस बार सिम्बल पर चुनाव लड़े। सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन सिम्बल पर चुनाव लड़ने का पहले ही ऐलान कर चुका है। इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में आ रही है।
भाजपा 27-28 को तय करेगी रणनीति
वहीं दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भाजपा ने निकाय चुनावों को लेकर 27 व 28 को हिसार में दो दिवसीय बैठक बुलाई है। हरियाणा मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर सहित हरियाणा कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री, सभी सांसद, विधायक व प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के संयोजक भी बैठक में मौजूद रहेंगे। इस बैठक में निकायों के साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा। साथ ही, प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर मंथन होगा।