भिवानी (हप्र) : एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा है कि शिक्षकों का मार्गदर्शन बच्चों के जीवन जीने की शैली को बहुत हद तक प्रभावित करता है। हमें उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाते हुए परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति उनके दायित्वों के प्रति भी जागरूक करना होगा। एसडीएम शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरकड़ी सोहान में जेबीटी अध्यापिका राजवंती द्वारा लगाए गए सबमर्सिबल पम्प के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। एसडीएम ने कहा कि आज के विद्यार्थियों के जीवन की शैली में परिवर्तन आया है। आज का विद्यार्थी मेधावी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बहुत अधिक रुचि रखता है लेकिन संस्कारों का अभाव है। अध्यापकों एवं अभिभावकों को इसे गम्भीरता से लेना होगा। उन्होंने कहा की माता-पिता के साथ-साथ अच्छे संस्कार स्कूल में शिक्षक भी सिखाएं। एसडीएम ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया। इस मौके पर राजेश कड़वासरा, मुख्य शिक्षक राजकुमार ग्रेवाल, सुरेंद्र सूरा, मंजू, सुरेश, राजेश आदि स्टाफ सदस्यों के अलावा पूर्व सरपंच जगमाल, जगदीश राय भी उपस्थित थे।