प्रदीप सरदाना
अंकिता लोखंडे टीवी की एक अच्छी अभिनेत्री तो हैं ही लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में भी रहती हैं। चाहे ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल के दौरान सुशांत राजपूत से अपनी दोस्ती और प्रेम के कारण या फिर बाद में दोनों के ब्रेकअप के कारण। यहां तक सुशांत के निधन के बाद भी अंकिता ने सुशांत को जिस शिद्दत, सम्मान और प्रेम से याद किया उसके लिए तो अंकिता को काफी सराहना मिली। अब अंकिता जहां ‘पवित्र रिश्ता-2’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी वापसी करने जा रही हैं, वहीं ज़ी टीवी के ‘गणेश उत्सव’ में भी अंकिता अपने नृत्य और अंदाज़ से धमाल करने वाली हैं। ‘गणेश उत्सव विद ज़ी टीवी’ का प्रसारण रविवार 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगा। इस कार्यक्रम में यूं तो शबीर आहलूवालिया, सृति झा, धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य भी अपनी प्रस्तुति देंगे। लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण अंकिता लोखंडे का रहेगा। ज़ी टीवी की टीम का दावा है अंकिता अपनी परफ़ोर्मेंस से ‘गणेश उत्सव’ के इस कार्यक्रम को यादगार बना देंगी। अंकिता की बप्पा की स्तुति में परियों जैसे अवतार में अष्टविनायक नृत्य प्रस्तुति बेहद शानदार है। अंकिता का सफ़ेद साड़ी में ‘एकदंताया वक्रतुंडाया’ और ‘सुखकर्ता दुखहर्ता’ गीतों पर नृत्य से भी मंच पर धमाल कर देती हैं।
अहिल्याबाई बनने के लिए एतशा ने सीखी घुड़सवारी
सोनी चैनल के सीरियल ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। यूं तो इसे लगभग पूरे देश में काफी अच्छे दर्शक मिल रहे हैं। लेकिन दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, राजस्थान, केरल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, ओड़िशा और आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में तो इस सीरियल को बेहद पसंद किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही इसकी कहानी में 7 साल का लीप लाया गया है, जिसमें अहिल्याबाई के युवा काल का नया अध्याय शुरू हुआ है। युवा अहिल्याबाई की भूमिका अभिनेत्री एतशा संझगिरी को मिली है। एतशा ने कुछ ही दिन में अपने बेहतरीन अभिनय से अपने किरदार को जीवंत कर दिया है। एतशा कहती हैं-‘अपने अहिल्याबाई के किरदार में ढलने के लिए मैंने कई वर्कशॉप्स की, अपनी भाषा और बोलचाल के ढंग पर काम किया। यहां तक मैंने घुड़सवारी भी सीखी। इससे जब अब मैं कैमरे के सामने होती हूं तो मुझे यह नहीं लगता कि मैं अभिनय कर रही हूं। मुझे लगता है मैं अपने किरदार को जी रही हूं।’
गणेश जी से कुछ नहीं मांगती सोनाली
सोनाली नायक इन दिनों सब टीवी के अपने सीरियल ‘मैडम सर’ में पुष्पाजी की भूमिका में अच्छी ख़ासी पसंद की जा रही हैं। जहां वह कभी अपनी ऊटपटांग सी हरकत से सभी को हंसाती हैं तो कभी गंभीर होकर अपनी ‘मैडम सर’ हसीना मलिक से लेकर अपनी बहू और इंस्पेक्टर करिश्मा सिंह को समझदारी भरी सलाह भी देती हैं। इधर गणेश उत्सव आने पर सोनाली अपने व्यक्तिगत जीवन में गणेश जी की पूजा अर्चना में व्यस्त हैं। सोनाली कहती हैं-‘गणेश उत्सव मेरे लिए बेहद खास रहता है। पिछले 14 बरसों से हर साल बप्पा को हम अपने घर लाते हैं। मुझे खुशी है कि इस साल तो हम अपने होमटाउन के नए बंगले में गणपति भगवान का स्वागत करेंगे। हम गणेश जी की इको फ्रेंडली मूर्ति घर लाते हैं। पिछले साल तो मेरी बेटी ने घर पर ही क्ले से बप्पा की मूर्ति बनाई थी। मुझे गणेश जी की उपासना, प्रार्थना से बहुत सुख मिलता है। आपको एक बात और बताऊं कि मैंने कभी भी गणेश जी से कुछ नहीं मांगा। क्योंकि मुझे विश्वास है कि मुझे जो चाहिए वह सब उन्हें पता है।’
‘बालिका वधू’ में केतकी दवे का नया अंदाज़
केतकी दवे ने यूं तो कई सीरियल किए हैं। कुछेक फिल्में भी। लेकिन केतकी को बड़ी पहचान मिली स्टार प्लस के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की दक्षा वीरानी के रूप में। जिसमें केतकी का ‘अरा रा रा रा’ कहने का अंदाज़ लोकप्रिय हो गया था। केतकी ने उसके बाद संजीवनी, राम मिलाई जोड़ी, तमन्ना और टीवी बीवी और मैं जैसे कई सीरियल किए। लेकिन पिछले दो-तीन बरसों से केतकी के पास कोई काम नहीं था। अब वही केतकी कलर्स चैनल के ‘बालिका वधू-2’ में एक नए अवतार में आ रही हैं। केतकी ने इस सीरियल में गोमती उर्फ माड़ी बा की भूमिका में एंट्री ली है। केतकी कहती है-‘आनंदी के जिगर के घर आने से कहानी में कुछ नए मोड़ आने वाले हैं। माड़ी बा जिगर के परिवार की सबसे बड़ी है। उसका अतीत काफी दर्दनाक रहने से उसके कई कड़वे अनुभव हैं।’
‘कपिल शर्मा शो’ में गीतों की मस्ती
सोनी चैनल पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में कॉमेडी के तो हंगामे हर बार होते ही हैं। खुद कपिल शर्मा हों या उनकी प्रतिभाशाली टीम के कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, चन्दन, भारती या सुमोना सभी अपनी जी तोड़ मेहनत से शो में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन इस बार इस शो में गीतों की मस्ती के भी अजब- गज़ब रंग देखने को मिलेंगे। ‘कपिल शर्मा शो’ में इस वीकेंड में 18 सितंबर को तो फिल्म ‘भूत पुलिस’ के कलाकार सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीस और यामी गौतम आ रहे हैं, वहीं रविवार 19 सितंबर का एपिसोड ‘सिंगर्स स्पेशल’ है। जिसमें उदित नारायण, कुमार सानु और अनुराधा पौडवाल की संगीत त्रिवेणी 1990 के दशक के अपने सुपर हिट गीतों को प्रस्तुत कर समां बांध देगी। इधर पिछले कुछ समय से उदित नारायण टीवी के विभिन्न शो में अपनी शानदार सदाबहार गायकी से जिस तरह सभी का दिल जीत रहे हैं, वह सब देख बहुत अच्छा लगता है।