चंडीगढ़/पंचकूला, 16 सितंबर (नस)
अब चंडीगढ़ में पहली बार थिएटर के मंच पर भगवान शिव की लीलाएं आपको रोमांचित और भावविभोर कर देंगी। थिएटर आर्ट चंडीगढ़ और संवाद थिएटर की एक प्रस्तुति ‘ओम नमः शिवाय’ नाटक का मंचन 18 सितंबर को टैगोर थिएटर में होने जा रहा है, जिसमें 100 से ज्यादा कलाकार भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों को प्रस्तुत करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि शिव महिमा की यह विहंगम् प्रस्तुति लाइट, साउंट और साइट पर आधारित है।
राजेश अत्रेय द्वारा लिखित और राजीव मेहता द्वारा निर्देशित भगवान शिव पर आधारित नाटक ‘ओम नम: शिवाय’ एक घंटे और 50 मिनट की अवधि का है। इसमें भगवान शिव की सभी महत्वपूर्ण लीलाओं को दर्शाया गया है। शिव तांडव द्वारा भगवान शिव का अपमान, तारकासुर वध, कामदेव और रति प्रकरण, शिव पार्वती विवाह, शिव बारात आदि प्रसंग नाटक को भव्य रूप प्रदान करेंगे।
देवताओं के साथ भगवान गणेश का युद्ध और शिव द्वारा भगवान गणेश का सिर काटना और अंततः भगवान शिव द्वारा श्री गणेश के शरीर पर एक हाथी का सिर लगाना, श्रोताओं में रोमांच पैदा करेगा। नाटक के भजन और गीत राजेश अत्रेय और संगीत महेश वशिष्ठ द्वारा तैयार किया गया है।
एक साल की मेहनत रंग लाई
थिएटर आर्ट चंडीगढ़ के निदेशक राजीव मेहता ने कहा कि ओम नम: शिवाय नाटक को तैयार करने में उन्हें एक वर्ष का समय लगा है। कोरोना काल की घड़ी में हर कलाकार की कठिन मेहनत रंग लाई है। कलाकारों का हौसला इन विकट हालातों में कभी कम नहीं हुआ। बल्कि ओम नम: शिवाय करते हुए मानो उनकी आंतरिक शक्ति दोगुना हो गयी।