सफीदों, 29 अप्रैल (निस)
वन्य जीव संरक्षण कर्मी बनकर पूर्व पार्षद से 50 हजार रुपये ऐंठने के आरोप में पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल को जिला वन्य संरक्षण निरीक्षक मनवीर सिंह की शिकायत पर पुरानी मंडी के आशीष गर्ग से कथित रूप से वन्य जीव अंग बरामद कर उस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। बताया गया है कि आशीष गर्ग को कुरुक्षेत्र की विशेष पर्यावरण अदालत से जमानत मिल चुकी है।
उस मामले के 8 दिन बाद बृहस्पतिवार की रात आरोपी आशीष के भाई, पूर्व नगर पार्षद विकास गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके भाई की दुकान पर छापेमारी के दिन वह सिटी थाने में आशीष से मिलने गया था तो वहां दो युवक उससे मिले जिन्होंने उसे थाने से बाहर ले जाकर धमकाया कि परिवार के सभी सदस्यों को फंसा दिया जाएगा। विकास गुप्ता ने बताया कि वन्य जीव संरक्षण कर्मी बन कर उससे 50 हजार रुपये ऐंठे गये। पुलिस ने दो युवकों पर केस दर्ज किया है, इनमें एक आरोपी दीपक को नामजद किया गया है।