कैथल, 14 सितंबर (हप्र)
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल की जयंती के अवसर पर जींद पहुंचने का निमंत्रण देने के लिए मंगलवार को गांव किठाना के ऐतिहासिक चबूतरे पर इनेलो पार्टी की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला पहुंची।
सुनैना चौटाला ने गठबंधन सरकार पर बरसते हुए कहा कि आज सरकार के पास न कोई नेता है और न ही कोई नीति है। सरकार आए दिन तुगलकी फरमानों द्वारा जनता को परेशान करने पर तुली हुई है, जिसकी इनेलो पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि सरकार कभी गरीबों पर लाठियां भांजती है तो कभी किसानों पर। इस सरकार का काम केवल और केवल लोगों में आपसी फूट डालकर व प्रशासनिक शक्तियों का दुरुपयोग करके अपनी राजनीति चमकाना है। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार सत्ता में थी तो किसानों से लेकर व्यापारी, कर्मचारी व कमेरे वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए लाभकारी नीतियां बनाई थीं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 25 सितंबर को जींद में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल जी की जयंती के अवसर पर जींद में होने वाले समारोह के लिए भारी संख्या में पहुंचें।
इस दौरान महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा देवी, कमलेश श्योकंद, जिला प्रधान राजाराम, मेहर सिंह, चांदीराम, कुलदीप सिंह, जयकिशन सहित कई इनेलो कार्यकर्ता मौजूद थे।