अहमदाबाद (एजेंसी) : गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में सोमवार को भारी बारिश के चलते हुए हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। राजकोट और जामनगर में नदियां उफान पर आ गईं और निचले इलाकों में पानी भर गया। बचाव एवं राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात करना पड़ा और लोगों को निकालने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की मदद ली गई। राजकोट के लोधिका तालुका में सोमवार को सुबह 6 बजे से 10 घंटे की अवधि में 435 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जूनागढ़ की विसावदर तालुका में 364 मिलीमीटर, जामनगर के कलावाड़ में 348 मिलीमीटर, राजकोट तालुका में 305 मिलीमीटर और राजकोट के धोराजी में 202 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वायुसेना के हेलिकॉप्टरों द्वारा लगभग 20 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया।
पुरी में 87 साल का रिकॉर्ड टूटा
भुवनेश्वर : ओडिशा के कई इलाकों में सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। राजधानी भुवनेश्वर में 63 साल का, तो मंदिरों की नगरी पुरी में 87 वर्ष का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। भुवनेश्वर में बीते 24 घंटे में 195 मिमी बारिश हुई जो पिछले 63 वर्षों में सर्वाधिक है। इससे पहले नौ सितंबर 1958 को शहर में 163 मिमी बारिश हुई थी। पुरी में एक दिन में 341 मिमी बारिश हुई है जिससे 87 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। इस तटीय शहर में 2 सितंबर 1934 को 210. 8 मिमी बारिश हुई थी। पानी में वाहन तैरते देखे गए। इसी तरह के दृश्य पुरी, कटक और पारादीप में भी दिखे।