नरेंद्र कुमार
महापुरुषों के बारे में कम या ज्यादा तो हम सभी जानते हैं, लेकिन उनके जीवन के कुछ पहलू ऐसे होते हैं, जो सभी के लिए प्रेरणादायक होते हैं। उन किस्सों को रोचक तरीके से पेश किया जाए तो प्रयास जरूर सार्थक होता है। कुछ महान व्यक्तित्वों के प्रेरक किस्सों को पुस्तक के रूप में लाए हैं डॉ. हेमराज वोहरा। किताब का नाम है ‘प्रेरक जीवन वृत्तांत एवं प्रसंग’। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह, अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़े पहलुओं की भरपूर जानकारी पुस्तक में दी गई है।
इन महापुरुषों के संघर्ष से सफलता पाने के सफर को बहुत ही रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। अब्राहम लिंकन के संघर्ष की गाथा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के शोषित वर्ग के लिए किए गए कार्यों, इंदिरा की राजनीतिक दक्षता और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के राष्ट्रपति बनने तक के सफर की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत तो है ही, लेखक ने इसे अलग अंदाज में देने की कोशिश की है।
लेखक की ओर से दूसरे भाग में दिए गए प्रेरक प्रसंगों ने पुस्तक को और भी पठनीय बना दिया है। बराक ओबामा, पुलिस इंस्पेक्टर गुस्ताव, पंडित गंगाधर शास्त्री सहित अन्य कई प्रसिद्ध व साधारण लोगों के प्रेरक प्रसंग युवाओं को नयी राह दिखा सकते हैं। बेशक पुस्तक में प्रूफ की अनेक त्रुटियां रह गयी हैं, साथ ही कई जगह वाक्य विन्यास भी अधूरे से लगते हैं, लेकिन महापुरुषों के प्रेरक किस्सों के प्रवाह में ये त्रुटियां उतनी अखरती नहीं हैं।
पुस्तक : प्रेरक जीवन वृत्तांत एवं प्रसंग लेखक : डॉ. हेमराज वोहरा प्रकाशक : सप्तऋषि पब्लिकेशन, चंडीगढ़ पृष्ठ : 228 मूल्य : 250.