होशियारपुर, 8 जुलाई (निस)
एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना गढ़शंकर की पुलिस ने एक अंतर-जिला लुटेरा गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 7 गोलियां और तीन तेजधार हथियार बरामद किए गए हैं। एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि इस गिरोह का सरगना कुलवंत सिंह उर्फ गोपा निवासी गांव अटल माजरा पूर्व में गैंगस्टर रवि बलाचौरिया का साथी रह चुका है। उसके खिलाफ पहले से ही होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर और रोपड़ जिलों में 10 अापराधिक मामले दर्ज हैं। इस ऑपरेशन को थाना गढ़शंकर के एसएचओ करनैल सिंह की ओर से अपनी टीम के साथ अंजाम दिया गया। सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियारों के साथ गांव चक फूल्लू में ईंट भट्टे पर बैठे किसी वारदात की प्लान बना रहे हैं और राहगीरों व किसी कपड़े के व्यापारी को लूटने की योजना है। पुलिस पार्टी ने रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपियों के पास से 4 दिन पहले लुधियाना में 100 फुटी रोड पर से सरेआम गोलियां चलाकर छीनी गई एक कार और 23 जून को नवांशहर से छीना गया एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। आरोपियों ने कबूला कि उक्त हथियार उत्तर प्रदेश से हासिल किए थे। आरोपियों की पहचान कुलवंत सिंह उर्फ गोपाल निवासी अटल माजरा, रितिक लील उर्फ अभि निवासी गांव रत्तेवाल, हरमेश उर्फ गोरा निवासी मेहंदीपुर, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी रकडा ढाहा, ऋषभ कुमार निवासी जाडला और भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा निवासी रकड़ा ढाहा, जिला नवांशहर के तौर पर बताई गई है।