झज्जर, 10 अगस्त (हप्र)
पिछले दिनों दवा विक्रेता से 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले को लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को जिले के दवा विक्रेता हड़ताल पर चले गए। अपनी दुकानों पर ताले लगाकर दवा विक्रेताओं ने यहां लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन से पहले शहर के सभी दवा विक्रेता यहां हरिपुरा मौहल्ला स्थित राम धर्मशाला में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए यहां लघु सचिवालय पहुंचे। लघु सचिवालय प्रांगण में दवा विक्रेताओं ने प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया, जिसमें आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।
गौर हो कि कुछ दिन पहले होलसेल दवा विक्रेता मुकेश पोपली को उनके लैंडलाइन पर किसी ने फोन कर 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी।
पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा मुहैया करा दी थी, लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस ने गत दिवस इस मामले में घटना से जुड़े उन दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके नाम पर सिम एक्टिवेट की गई थी और व्यापारी को धमकी देकर बीस लाख रूपए की फिरौती मांगी गई थी। लेकिन मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के चलते सोमवार को झज्जर के सभी दवा विक्रेता हड़ताल पर चले गए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया।
व्यापारियों में भय
दवा विक्रेता मुकेश पोपली ने बताया कि दवा विक्रेताओंं का प्रशासन को परेशान करने का कतई मकसद नहीं है। लेकिन हम सभी चाहते है कि हम भयमुक्त व्यापार चलाए और घटना के जो भी आरोपी है उन्हें जल्द ही पकड़ा जाए। फिलहाल शहर के दवा विक्रेताओं ने दो दिनों के लिए हड़ताल की है। यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हरियाणाभर के दवा विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।