करनाल, 2 सितंबर (हप्र)
करनाल के बहुचर्चित हाईप्रोफाइल गैंगरेप और हनी ट्रैप केस में अदालत ने आज आरोपी महिला और उसके पति को जमानत दे दी है। इसी के साथ अब पुलिस पर गैंगरेप में शामिल प्रभावी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव भी बढ़ गया है। महिला की जमानत की सुनवाई के दौरान आज बड़ी संख्या में अदालत परिसर में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जिन्होंने कथित तौर पर पुलिस के साथ मिलकर महिला को हनी ट्रैप में फंसाया है।
अदालत परिसर में मौजूद अमरजीत धीमान व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि महिला को फंसाने में सरकार समर्थक एक विधायक के अधिकारी पुत्र की भूमिका है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार न किया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सड़क पर उतरेंगे और न्याय लेकर रहेंगे।
यह था मामला
गौरतलब है कि करीब 2 माह पहले प्रताप पब्लिक स्कूल की कर्मचारी महिला ने स्कूल संचालक और करनाल के वर्तमान तहसीलदार सहित तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करवाया था। इसी दौरान स्कूल संचालक द्वारा महिला पर ब्लैकमेलिंग के दो केस दर्ज करवाये गयेे और दूसरे केस में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला और उसके पति को हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपी स्कूल संचालक और तहसीलदार के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।