अंबाला, 2 सितम्बर (निस)
अंबाला में एटीएम चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहा है। चोरों ने बीती रात अंबाला छावनी के नजदीक शाहपुर स्थित एक एटीएम को काटकर उससे लगभग 9 लाख रुपए चुरा लिए। बताया जा रहा है कि चोरों ने इस वारदात को रात लगभग 2 बजे अंजाम दिया। सुबह जब एटीएम पर कर्मचारी आए तो देखा कि एटीएम टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही बैंक कर्मचारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गई। अंबाला में इससे पहले भी चोर एटीएम चोरी तथा एटीएम को काटकर रुपए चोरी करने की लगभग आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। कुछ समय पहले चोरों ने दोसड़का में भी ऐसे ही एक वारदात को अंजाम दिया था। जबकि साहा में भी चोरों ने एटीएम मशीन ही चुरा ली थी। जिसे बाद में पुलिस ने बरामद भी कर लिया था। इस एटीएम मशीन में भी लाखों रुपए थे। चोरों ने अंबाला शहर के मानव चौक स्थित बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम को भी तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते यहां पर चोरों को भी पकड़ लिया गया।