पंचकूला, 2 सितंबर (ट्रिन्यू)
श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय का विधिवत् शुभारंभ बुधवार को वेद मंत्रोच्चारण के साथ मनसा देवी मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम में गवर्नमेंट पीजी कालेज सेक्टर-एक की प्राचार्या डॉ अर्चना मिश्रा मुख्य अतिथि थीं। यह हरियाणा का पहला सरकारी संस्कृत कालेज है।
मुख्य अतिथि डॉ मिश्रा ने संस्कृत महाविद्यालय का संकल्प पूरा करने के लिए सरकार का आभार जताया। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा संस्कृत शिक्षण के क्षेत्र में आदर्श स्थापित करने की कामना की। नव उद्घाटित संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या रीटा गुप्ता ने बताया कि नए शिक्षण सत्र के लिए ऑनलाइन दाखिले 7 सितंबर से शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि तीन वर्षीय शास्त्री डिग्री के लिए बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं जबकि विशारद के लिए मैट्रिक पास विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। कार्यकारी अधिकारी महावीर यादव ने बताया कि बोर्ड द्वारा महाविद्यालय के लिए 2.10 एकड़ जमीन और भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि भी प्रदान की गई है। इस अवसर पर पंडित राकेश द्वारा वेद पाठ किया गया। पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति और डॉ जितेंद्र कुमार आदि इस अवसर पर मौजूद रहे।