शिमला, 10 अगस्त (निस)
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने फसल प्रबंधन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने व किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए के एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को अन्नदाता की आय दोगुनी करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अन्नदाता का आर्थिक सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता है। किसानों को उनकी फसलों का सही दाम मिल सके,कृषि उत्पादन व कृषि निर्यात शक्ति में बढ़ोत्तरी करने के लिए प्रधानमंत्री ने कृषि विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की शुरुआत की है। यह फंड कटाई के बाद फसल प्रबंधन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने ,उपज रखने के लिए गोदाम बनाने, उपज को ऊंचे मूल्यों पर बेचने, फसल की बर्बादी कम करने, प्रोसेसिंग व वैल्यू एडिशन को बढ़ावा देगा। केंद्र सरकार द्वारा अन्नदाता के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु लिए जा रहे सभी फैसलों के केंद्र में छोटा किसान है। एग्री इंफ़्रा फंड गांवों में कृषि उद्योगों को बढ़ावा देने व किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने किया पीएम का धन्यवाद
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कृषि उद्यमियों, स्टार्टअप्स, एग्री-टैक प्लेयर्स और किसान समूहों को फसल कटाई के उपरान्त प्रबन्धन तथा खेतों को समृद्ध बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि अधोसंचरना निधि के अन्तर्गत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सुविधा आरंभ करने के लिए आभार व्यक्त किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह योजना किसानों की सहायता के लिए तैयार की गई है। इस निधि से फसल कटाई प्रबन्धन अधोसंरचना और खेतों के प्रबन्धन जैसे कोल्ड स्टोरेज, संग्रहण केन्द्र और प्रसंस्करण इकाईयों जैसी सुविधाएं सृजित होंगी। इस निधि से किसानों को उनके उत्पादों का अधिक मूल्य भी मिल पाएगा क्योंकि वे अपने उत्पादों को बेहतर दामों पर बेच सकेंगे।