भिवानी, 3 अगस्त (हप्र)
रक्षा बंधन पर्व पर भी हरियाणा शारीरिक शिक्षक यहां लघु सचिवालय के बाहर डटे रहे और सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे। हरियाणा शारीरिक शिक्षकों की बहनों ने अपने भाई की कलाई पर धरना स्थल पर ही राखी बांधकर सरकार से उनकी बहाली की मांग की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग सिंह जांगड़ा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जींद में बर्खास्त कर्मचारियों के समर्थन में खाप पंचायतों व अन्य जनसंगठनों द्वारा किये प्रदर्शन के दौरान चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक एवं सरकार में सांझेदार सोमबीर सांगवान ने कहा था कि वे मुख्यमंत्री के साथ अपनी मध्यस्थता करके कर्मचारियों की नौकरी बहाल करवाएंगे, लेकिन अभी तक उनके यहां से कोई सकारात्मक जवाब न आने से कर्मचारियों में उनके प्रति रोष है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में लगे 1983 पीटीआई को भी अब सरकार ने पढ़े लिखे बेरोजगारों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। आज के क्रमिक अनशन पर सतीश कुमार पीटीआई का परिवार था। क्रमिक अनशन की अध्यक्षता विनोद सांगा ने की।
इस अवसर पर राजेश ढांडा, सोमदत्त शर्मा, सुखदर्शन सरोहा, राजेश लाम्बा, संदीप सांगवान, सीटू नेता औमप्रकाश, जरनैल सिंह, प्रवीण कुमारी, राजबाला, रविंद्र कुमारी, सतीश कुमार, अनिल कुमार, बलजीत, नरेंद्र, पवन आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
झज्जर में बर्खास्त पीटीआई उतरे सड़क पर
झज्जर (हप्र) : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हरियाणा भर में अपनी बर्खास्तगी की मार झेल रहे पीटीआई रक्षाबंधन पर्व पर भी झज्जर में सड़कों पर उतरे। महिला पीटीआई इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से शामिल रही। सभी बर्खास्त पीटीआई रक्षाबंधन पर्व पर अपने हाथों में राखी की वजह काली पट्टियां बांधे हुए थे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ साथ प्रदर्शन भी कर रहे थे। बर्खास्त पीटीआई का कहना था कि सरकार ने उन्हें नौकरी से निकाल कर सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है। बर्खास्त पीटीआई का कहना था कि रक्षा बंधन पर्व पर उन्होंने काली पट्टियां बांधकर यह संकल्प लिया है कि जब तक सरकार उन्हें बहाल नहीं कर देती, तब तक वह हर त्योहार को काले दिवस के रूप में मनाएंगे।
जारी रहा बर्खास्त पीटीआई का धरना, प्रदर्शन
रोहतक (हप्र) : जिले के बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने आज 50वें दिन रक्षाबंधन का त्योहार होने के बावजूद अपना धरना, प्रदर्शन जारी रखा। सोमवार को पीटीआई संघर्ष समिति के जिला प्रधान रमेश और संदीप के नेतृत्व में लघु सचिवालय के बाहर क्रमिक भूख हडताल जारी रही। आज रमेश, दीपक मलिक, जगमेंद्र बल्हारा और बिजेंद्र खत्री भूख हड़ताल पर बैठे। पीटीआई संघर्ष समिति के जिला प्रधान रमेश ने आरोप लगाया कि इस धरने को आज पूरे 50 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि आज धरने पर बैठी बहनों व मातृ शक्ति ने अपने भाइयों की कलाई पर यहीं रक्षा सूत्र बांधा।