बाढड़ा, 26 अगस्त (निस)
नरमा की फसल पर सफेद मक्खी के प्रकोप के कारण नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर काकड़ौली सरदारा व काकड़ौली हट्ठी के किसानों ने उपमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को मांगपत्र दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्पेशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की। काकड़ौली सरदारा के एडवोकेट संजीव श्योराण व सरपंच अजीत सिंह की अगुवाई में किसानों की बुधवार को बैठक हुई। इसके बाद किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को मांगपत्र दिया और बताया कि उन्होंने रेतीले क्षेत्र में महंगे भाव के खाद बीज इस्तेमाल कर नरमा की खेती की लेकिन अचानक ही सफेद मक्खी के प्रकोप के कारण उनकी हजारों एकड़ नरमा के पत्ते काले पड़ गए और फिर नष्ट होकर जमीन पर गिर गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। एसडीएम प्रीतपाल सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी इस मांग को आज ही राज्य मुख्यालय भेज दिया जाएगा तथा रबी सीजन का बकाया मुआवजा शीघ्र वितरण करवाने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।