अम्बाला, 19 अगस्त (नस)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी सीबीएसई की तर्ज पर 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के सिलेबस कम करेगा, जिसकी बड़ी वजह कोविड को माना जा रहा है। विभागीय सूत्रों की माने तो इस कवायद में 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम किया जा सकता है। अगर स्कूल खोलने को लेकर भी तैयारियां हो रही है। सीबीएसई द्वारा पिछले दिनों 9वीं कक्षा से लेकर 12 कक्षा तक का सिलेबस कम किया गया। जिसकी तर्ज पर अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम करने जा जा रहा है।