कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 26 अगस्त
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से 1.22 करोड़ किसानों को रियायती दरों पर 1,02,065 करोड़ रुपए के ऋण उपलब्ध कराये हैं। उन्होंने इसे अन्नदाता सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार द्वारा बड़ा कदम बताया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अन्नदाता का आर्थिक सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता है। कोरोना महामारी के कारण कृषि क्षेत्र को बचाने व राहत पहुँचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से किसानों को रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया है। अब तक 1.22 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए जिनके अंतर्गत 1,02,065 करोड़ रुपये का रियायती ऋण किसानों की सुविधा के लिए स्वीकृत किया गया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए और कृषि विकास में तेजी लाने के लिए यह कदम एक लंबा रास्ता तय करेगा व किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भाूमिका निभााएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। पिछले 6 वर्षों में किसानों के कल्याण के लिए इतना कुछ किया गया है, जो 70 वर्षों में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि उपयोगी वस्तुओं की ख़रीद व उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पीएम किसान योजना की छठी किस्त के अंतर्गत 8.5 करोड़ किसानों को 17000 करोड़ रूपये सीधा उनके बैंक खातों में ट्रांसफ़र कर दिए गए हैं।