रेवाड़ी, 2 अगस्त (निस)
जिला के गांव मनेठी में प्रस्तावित एम्स को लेकर बनाई गई एम्स संघर्ष समिति की बैठक रविवार को मनेठी स्थित उप-तहसील परिसर में हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष व मनेठी के सरपंच श्योताज सिंह ने की।
बैठक में मनेठी में एम्स निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। सरपंच श्योताज सिंह ने कहा कि मांग को लेकर 5 अगस्त को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने एम्स के लिए भूमि देने वाले ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और कहा कि एम्स के निर्माण को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा। एडवोकेट राजेंद्र सिंह ने सरकार से मांग की कि गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक एम्स का शिलान्यास किया जाए। इस मौके पर मा. लक्ष्मण सिंह, डा. एचआर यादव अहरोद, रामकुमार, प्रवीण, भरत सिंह, अशोक कुमार मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
2 रेवाड़ी 3: रेवाड़ी की मनेठी उप-तहसील में रविवार को आयोजित एम्स संघर्ष की बैठक में उपस्थित ग्रामीण। -निस