रेवाड़ी, 8 अगस्त (निस)
बावल क्षेत्र के गांव पातूहेड़ा स्थित नहर में नहाने उतरे 2 भाइयों की डूबने से मौत हो गई। गोताखारों की मदद से उनके शवों को नहर से निकाला गया। जैसे ही यह दुखद समाचार गांव में पहुंचा तो वहां मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार जिला के गांव पातूहेड़ा निवासी 22 वर्षीय विक्रम पिछले 10-12 सालों से कोटकासिम राजस्थान स्थित इंदिरा कॉलोनी में अपनी बुआ के पास रह रहा था। बीती शाम को वह अपने बुआ के इकलौते पुत्र 19 वर्षीय पवन के साथ दवाई लेने के लिए बाइक पर सवार होकर गांव पातूहेड़ा आए थे। वापस जाते समय वे गांव पातूहेड़ा-कमालपुर के बीच से जा रही जवाहर लाल नेहरू नहर में नहाने के लिए रुक गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि नहाते समय उनकी डूबने से मौत हो गई। लेकिन उन्हें किसी ने भी डूबते हुए नहीं देखा। जब वे दोनों देर रात तक अपने गांव कोटकासिम नहीं पहुंचे तो उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। तत्पश्चात परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
मोबाइल की घंटी सुनने के बाद ग्रामीण ने किया परिजनों से संपर्क
पातूहेड़ा का किसान हनुमान सिंह जब नहर के पास से जा रहा था तो वहां बाइक पर रखे हुए कपड़ों से मोबाइल फोन की घंटी सुनाई दी। उसने उनके मोबाइल फोन से जिस नंबर से फोन आया था, संपर्क किया और लावारिश खड़ी बाइक के बारे में बताया। परिजन जब वहां पहुंचे तो उन्होंने बाइक की पहचान की। बाइक पर दोनों भाइयों के कपड़े रखे हुए थे। तत्पश्चात गोताखोरों को बुलाकर नहर में उनकी तलाश शुरू की गई और देर रात को दोनों के शवों को नहर से निकाल लिया गया।
”दो घंटे लगातार मेहनत करके गोताखोर नरेश कुमार, संजय, जयपाल, सुरजन, धर्मपाल आदि ने दोनों युवकों के शव नहर से निकाले। उनकी बाइक घटनास्थल से 300 फुट दूर खड़ी थी। शनिवार को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।”
-सुलतान सिंह, जांच अधिकारी, कसौला थाना
सफीदों के नाग सरोवर में डूबा युवक
सफीद (निस) : शनिवार को स्थानीय नाग सरोवर मे डूबने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे डूबता देख पुलिस को सूचना दी जिस पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव को सरोवर से निकाला नहीं जा सका था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि एक युवक नागक्षेत्र मंदिर की तरफ से हांसी शाखा नहर की तरफ नाग सरोवर में तैरता हुआ आ रहा था जो सरोवर के बीच मे पहुंचते ही इसमें डूब गया।