कपूरथला, 24 अगस्त (निस)
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में गुरुनानक देव का विवाह पर्व इस बार 25 अगस्त को मनाया जा रहा है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं लेकिन इस बार कोरोना के कारण बटाला में विशाल नगर-कीर्तन नहीं निकलेगा और न ही सुल्तानपुर लोधी से बारात रूपी नगर कीर्तन बटाला पहुंचेगा। विवाह पर्व पर बाजारों में खुले लंगर लगाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। बावजूद इसके गुरुद्वारा कंध साहिब में बड़ी संख्या में संगत पहुंच रही है। इस बार केवल गुरुद्वारा कंध साहिब, गुरुद्वारा डेहरा साहिब सहित अन्य गुरुद्वाराें में ही संगत जुटेगी। संगत की ओर से गुरुद्वारा कंध साहिब को सजाया जा रहा है। दर्शन के लिए संगत पहुंचने लगी हैं। रात में गुरुद्वारा साहिब में रंग-बिरंगी लाइटों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब में संगत के लिए मिठाइयां भी तैयार की जा रही हैं। हलवाई काम में जुटे हुए हैं।
गुरुद्वारा श्री कंध साहिब के मैनेजर गुरतिंदरपाल सिंह भाटिया ने बताया कि 25 अगस्त को अखंड पाठ के भोग के उपरांत गुरुद्वारा में दीवान सजाए जाएंगे।
इस बार बटाला में नगर-कीर्तन निकालने की आज्ञा नहीं दी गई है लेकिन विवाह पर्व को लेकर संगत में भारी उत्साह है। इस बार सादगी से स्थानीय स्तर पर ही धार्मिक रस्में होंगी। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आने वाली संगत को प्रसाद व लंगर वितरित किया जाएगा।