रेवाड़ी, 16 अगस्त (निस)
सांडों की लड़ाई में जान गंवाने वाले फोटोग्राफर संजय उर्फ डॉली के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सैकड़ों शहरवासी सड़क पर उतरे और देर शाम को कैंडल मार्च निकाल रोष व्यक्त किया। इस मार्च में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। नगर परिषद पहुंचकर फोटोग्राफर की मौत के कथित जिम्मेदार कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय के समक्ष जलती हुई मोमबत्तियों को रख दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। इस मार्च में मृतक संजय के दो छोटे-छोटे बच्चों ने भी भाग लिया।
गौर हो कि पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के लोग एकजुट हो गए हैं। मार्च में शामिल एडवोकेट राजेन्द्र सिंह, जय दयाल, सुनील भार्गव, प्रतीक, साकेत धींगड़ा, राजेंद्र भालिया ने कहा कि संजय की जान सांडों ने नहीं, सिस्टम ने ली है। उन्होंने कहा कि उक्त मांगों को लेकर 22 अगस्त को जिला सचिवालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।