होशियारपुर, 30 अगस्त (निस)
किसानों को अपनी मर्जी से फसल को बेचने की आजादी देने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने तीन अध्यादेश पारित किए थे। पंजाब सरकार इन्हें लागू न कर और इनके विरोध में प्रस्ताव पारित कर पंजाब के किसानों से उनकी फसल को बेचने की आजादी छीन रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व पंजाब भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि यह तीनों अध्यादेश किसानों के हित में हैं और जिनको पंजाब सरकार ने अपनी किसान विरोधी सोच के कारण प्रस्ताव लाकर रोक दिया।
पंजाब विधानसभा में सरकार द्वारा मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जारी तीनों कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रस्ताव पास करने पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सांपला ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यदि कोई इन अध्यादेशों का विरोध करता है तो वह किसान विरोधी है। सांपला ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए नए अध्यादेश लेकर आई है पर कांग्रेस भ्रम फैला कर किसानों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो आध्यादेश लेकर आई है उससे किसानों की आय को बढ़ाने में मदद मिलेगी, किसान सीधे मार्केटिंग करने और अपने उत्पाद को मंडी के अतिरिक्त कही भी बेचने को स्वतंत्र होगा। सांपला ने कहा कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडी सिस्टम के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है। मंडी सिस्टम और न्यूनतम समर्थन मूल्य पहले की तरह ही जारी रहेगा।