पुरुषोत्तम शर्मा/हप्र
सोनीपत 16 अगस्त
सोनीपत के जाखौली गांव में आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जिला प्रशासन के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए प्रशस्ति पत्र बांट दिए गए। अचरज की बात यह है कि इस प्रशस्ति पत्र पर न केवल जिला प्रशासन लिखा हुआ है, बल्कि भारत का चिन्ह और एक तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री का फोटो भी लगाया गया है।
इस प्रशस्ति पत्र पर दो निजी संस्थाओं के अध्यक्षों के साथ-साथ राई से भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ौली के हस्ताक्षर अंकित हैं। प्रशासन का कहना है कि इस तरह का प्रशस्ति पत्र जारी करना अनुचित है और फर्जीवाड़ा है। जिला प्रशासन लिखना, भारत के चिन्ह का निजी तौर पर प्रयोग करना और सीएम का फोटो लगाना तीनों ही गैरकानूनी हैं। यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद डीसी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। एसडीएम सोनीपत जांच करेंगे।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राई खंड के गांव जाखौली में समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहन लाल बड़ौली, कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे। इसी दौरान मंच से कुछ लोगों को कोरोना काल में बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। जब यह सम्मान दिया गया, तो जो प्रशस्ति पत्र बांटे गए, वे चौंकाने वाले थे।
इनमें सबसे पहले भारत का चिन्ह (जिसमें तीन शेर होते हैं) प्रयोग किया गया है। इसके बाद जिला प्रशासन सोनीपत अंकित है,तो एक छोर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फोटो है और दूसरे छोर पर राई के भाजपा विधायक मोहन लाल बड़ौली का। प्रशस्ति पत्र पर नीचे सरदार पटेल सदभावना संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संदीप कौशिक, बीच में राष्ट्रीय शिक्षा एवं खेल प्रसार संघ के प्रदेशाध्यक्ष और एक कोने में विधायक राई मोहन लाल बड़ौली के हस्ताक्षर हैं।
“डीसी की ओर से मेरे संज्ञान में यह मामला लाया गया है। इसकी जांच की जाएगी कि इसमें किसकी क्या गलती है।”
-विजय सिंह, एसडीएम