आदित्य शर्मा/नस
चंडीगढ़/पंचकूला : पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में बढ़ रहे करोना वायरस के मामलों पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से विशेष टीम को 10 दिनों के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है। यह टीम शहर में कंटेनमेंट जोन, निगरानी, टेस्टिंग और कारगर क्लिनिकल प्रबंधन को मजबूत करने में यूटी प्रशासन की मदद करेगी जिससे मौत दर घटा कर अधिक से अधिक जानें बचाई जा सकें। केंद्र के वक्ता ने बताया कि इस 2 सदस्यीय टीम में पीजीआई चंडीगढ़ के कम्युनिटी मेडिसन के विशेषज्ञ और नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल से एक ऐपीडैमीओलिजस्ट शामिल होगा। टीम प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए किये गए कार्यों की समीक्षा करेगी औा कोरोना के मामलों पर काबू पाने संबंधी सलाह देगी। गौतलब है कि चंडीगढ़ में पिछले एक हफ्ते से रोजाना 200 से ज्यादा पाॅजिटिव मामले सामने आ रहे हैं।