पुरुषोत्तम शर्मा/हप्र
सोनीपत, 22 अगस्त
लगता है कोरोना का संक्रमण बाजारों में होने वाली भीड़ से ही फैलता है! नेताओं की जनसभाओं में भले ही नियम टूटे, यहां से कोरोना का कोई खतरा नहीं। शायद यही वजह है कि सोनीपत जिले के बरोदा हलके में कोविड-19 के सारे नियम-कायदे धराशायी हो रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग तो बहुत दूर की बात है, लोगों के चेहरे से मास्क भी गायब हैं। नेताओं के साथ फोटो के लिए जो मारामारी हो रही है, वह किसी से छिपी नहीं।
बावजूद इसके प्रशासन मौन है। पुलिस को यहां चालान करने की जरूरत महसूस नहीं होती। हां, साधारण नागरिक सड़क पर गलती से बिना मास्क मिला तो 500 रुपए जुर्माना तय है। एक सरकार, एक सिस्टम होने के बावजूद दोहरे मापदंड से व्यापारी हताश हैं, तो आमजन परेशान।
सरकार के आदेश पर व्यापारियों का कहना है कि क्या उनकी दुकान पर ही कोरोना संक्रमण का खतरा है, नेताओं के यहां किसी को डर नहीं? इस सवाल पर सिस्टम चुप है।
दरअसल, कोविड-19 कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते सरकार ने भी वीकेंड (शनिवार व रविवार) में लॉकडाउन की घोषणा कर कार्यालयों व बाजारों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। सड़कों व बाजारों से भीड़ कम करने के लिए यह कदम उठाया है, लेकिन सोनीपत के बरोदा में उपचुनाव के चलते वहां ऐसे हालात हैं कि न तो कोरोना का डर है और न ही नियमों के मायने। नेता और पार्टी कार्यकर्ता सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
एक माह में तेजी से बढ़ा गोहाना में संक्रमण
यह नियमों की अनदेखी ही है कि बीते एक माह के दौरान गोहाना शहर और बरोदा विधानसभा क्षेत्र में अचानक संक्रमण बढ़ा है। उन गांवों तक भी कोरोना पहुंच गया है, जो अभी तक कोरोना से अछूते थे। शनिवार को भी एक दर्जन के करीब मामले गोहाना या आसपास के गांवों के दर्ज किए गए हैं।
सभी दलों ने तोड़े नियम
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के गोहाना आने पर सेक्टर 7 स्थित कार्यालय में करीब एक हजार कार्यकर्ता पहुंचे। इनमें से अधिकतर लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखे थे। यह बात अलग है कि सरकार की गाइडलाइन में आज भी ज्यादा से ज्यादा 50 व्यक्ति ही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत जुटाए जा सकते हैं। यही नहीं, अभय चौटाला, दीपेंद्र हुड्डा व दूसरे विपक्ष के नेताओं के लिए भी यहां कोरोना नियमों का कोई महत्व नहीं है। कांग्रेस, इनेलो और भाजपा के नेताओं के यहां आने पर खूब भीड़ जमा हो रही है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।