चंडीगढ़, 14 अगस्त (ट्रिन्यू)
स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन सत्ता की राजनीति नहीं बल्कि विचारधारा की राजनीति करने वाले नेता थे। उनका सर्वस्व जीवन किसी भी राजनेता के लिये प्रेरणादायी रहा है। यह विचार शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब यूनिवर्सिटी में दूसरे बलरामजी दास टंडन स्मृति व्याख्यान में प्रकट किये। इस वर्चुअल लेक्चर में श्री नड्डा के साथ कुलपति प्रो. राजकुमार और भाजपा नेता व स्वर्गीय टंडन के बेटे संजय टंडन, पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से हजारों श्रोता जुड़े। श्री नड्डा ने कहा कि अमृतसर से कर्मठ कार्यकर्ता से लेकर रायपुर में राज्यपाल तक उनका सफर, सिद्धांतों और विचारधारा से भरा रहा। अतीत का स्मरण करते हुए श्री नड्डा ने बताया कि उन्हें वे आपातकाल के दिन भी याद हैं जब स्वर्गीय टंडन को पहले ही दिन जेल भेज दिया गया और वे वहीं से संघ का मनोबल बढ़ाते रहे। इससे पूर्व पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार ने आह्वान किया कि स्वर्गीय टंडन के जीवन के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर जीवन का सकारात्मक निर्वहन करें। इस मौके पर स्वर्गीय टंडन के पुत्र व भाजपा नेता संजय टंडन ने कहा कि उनकी स्मृति में इस मेमोरियल लेक्चर को आयोजित करवाने का उद्देश्य उनके जीवन मूल्यों को लोगों तक पहुंचाना है।
मंदिर में हवन का आयोजन
भाजपा मंडल 22 तथा भाजपा के इंडस्ट्रियल सेल द्वारा स्व. बलरामजी दास टंडन जी की दूसरी पुण्यतिथि पर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 स्थित शिव मानस मंदिर में हवन का आयोजन किया गया। यह आयोजन भाजपा, चंडीगढ़ के मंडल 22 के अध्यक्ष अवि भसीन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसे सोशल मीडिया फेसबुक पर लाइव टेलीकास्ट किया गया। इस दौरान सुनील कुमार, जरनैल सिंह, भूपिंदर सिंह, प्रमोद शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे ।