चंडीगढ़, 14 अगस्त (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी माह उत्सव के तहत शुक्रवार से विशेष व्याख्यान शृंखला का प्रारंभ किया गया। इसकी पहली कड़ी में प्रसिद्ध समाजविज्ञानी व कवि प्रो. बद्री नारायण मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने ‘मातृभाषा और नई शिक्षा नीति’ विषय पर अपने वक्तव्य में कहा कि नई शिक्षा नीति ने एक उम्मीद दी है जिसमें हम एक ऐसा नागरिक बना पाएं जो आधुनिक भी हो और अपनी जड़ों से भी जुड़ा हो यानि ग्लोबल और लोकल एक साथ हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि मातृभाषा हमें आत्मविश्वास देती है और जड़ों से जोड़े रखती है। विभागाध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह ने बताया कि इस कड़ी में अगला व्याख्यान 21 अगस्त को ‘विदेश में हिंदी’ विषय पर होगा। कार्यक्रम में प्रो. सत्यपाल सहगल, डॉ. भवनीत भट्टी, प्रो. मोहनमीत खोसला और प्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल भी शामिल रहे।