चंडीगढ़, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जो अपनी नई उद्योग नीति में एयरो-स्पेस और एविएशन को भी थ्रस्ट-सेक्टर के तौर पर फोकस करेगा। हरियाणा इंटरप्राइजिज प्रमोशन पॉलिसी-2020 को लेकर चंडीगढ़ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दुष्यंत ने बैठक की। इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार एक श्रेष्ठ औद्योगिक नीति के प्रारूप को अंतिम रूप देने में जुटी है। उन्होंने कहा कि नई उद्योग-नीति ऐसी बना रहे हैं, जो उद्योगपतियों के लिए हितकारी हो। उन्होंने कहा कि इस हरियाणा इंटरप्राइजिज प्रमोशन पॉलिसी-2020’ को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। शनिवार को हुई बैठक में भी नई उद्योग नीति को लागू करने के लिए विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। दुष्यंत ने कहा, प्रदेश में उद्योगों के लिए और अधिक अनुकूल माहौल उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2020 से 2025 तक की नई उद्योग नीति बनाई जा रही है।