लेक्सिंगटन, 14 अगस्त (एपी)
23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने ‘टॉप सीड ओपन’ के दूसरे दौर के मैच में अपनी बहन वीनस विलियम्स को 3-6 6-3 6-4 से शिकस्त दी। सेरेना और वीनस के बीच हुए 31वें मुकाबले में सेरेना ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की और अगले दौर में जगह बनायी। अब शीर्ष वरीय सेरेना का सामना अमेरिका की वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाली शेल्बी रोजर्स से होगा, जिन्होंने कनाडा की क्वालीफायर लेलाह फर्नांडिज को 6-2 7-5 से हराया। जिल टेचमान ने भी पांचवीं वरीय यूलिया पुतिंतसेवा पर 6-2 6-2 से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया और अब उनका सामना सिसि बेलिस से होगा, जिन्होंने जेसिका पेगुला को 6-3 6-2 से मात दी।