विंडसर, 5 अगस्त (एजेंसी)
अमेरिका के पूर्वी तट पर उष्णकटिबंधीय तूफान ‘इसायस’ की वजह से बवंडर उठने और तेज बारिश के कारण 6 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले इसायस के कारण उत्तरी कैरोलाइना में तूफान की वजह से बाढ़ आने और आग लगने की घटनाओं में कई लोग विस्थापित हो गए। इसायस के कारण उत्तरी कैरोलाइना में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा पेनसिल्वेनिया, मैरीलैंड और न्यूयार्क में एक-एक व्यक्ति की तेज बारिश और आंधी के कारण मौत हो गई।
राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार इसायस के कारण शुरुआत में 65 मील प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं लेकिन मंगलवार रात इनकी रफ्तार 45 मील प्रति घंटा हो गई। तूफान का केंद्र मोंट्रीयल के दक्षिणपूर्व में करीब 45 मील दूर था और वह कनाडा में 38 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।