वाशिंगटन, 28 अगस्त (एजेंसी)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए एक बार फिर रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया और अपने साथी अमेरिकियों से कहा कि इससे पहले 2 दलों, 2 दृष्टिकोण, 2 नीतियों या 2 एजेंडों के बीच मतदाताओं की पसंद इतनी स्पष्ट कभी नहीं थी। अमेरिका में 3 नवंबर को चुनाव है। ट्रम्प (74) ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस के ‘साउथ लॉन’ में नामांकन स्वीकार किया। ट्रम्प ने नामांकन स्वीकार करते हुए कहा, ‘मेरे साथी अमेरिकियों, आज रात तहे दिल से आभार और पूरी सकारात्मकता के साथ मैं गर्व के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन स्वीकार करता हूं।’ ट्रम्प ने कहा, ‘राष्ट्रपति के तौर पर नये कार्यकाल में, हम फिर से इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेंगे।