शिमला, 28 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए खरीदी गई पीपीई किट में हुए कथित घोटाले में हो रही विजिलेंस जांच में नया मोड़ आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार ने इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्टी अध्यक्ष डा़ राजीव बिंदल को क्लीन चिट दे दी है। ये क्लीन चिट तत्कालीन स्वास्थ्य निदेशक डा़ अजय गुप्ता को सेवा विस्तार मामले में दी गई है। ये मामला सामने आने और इसमें पूर्व भाजपा अध्यक्ष डा़ राजीव बिंदल का नाम आने के बाद बिंदल ने पार्टी अध्यक्ष पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था। डा़ राजीव बिंदल को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था कि क्या डा़ बिंदल ने तत्कालीन स्वास्थ्य निदेशक डा़ अजय गुप्ता को सेवा विस्तार के लिए आधिकारिक तौर पर सिफारिश की थी या नहीं।