हिसार, 27 अगस्त (हप्र)
कोरोना पर लगाम लगाने के लिए शनिवार व रविवार दुकानें बंद करने के सरकार फैसले के विरोध में व्यापार मंडल प्रदेशभर में शुक्रवार से आंदोलन शुरू करेगा। हर जिले में डीसी व ब्लाक स्तर पर जिला अधिकारी के माध्यम से इसके विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा काॅन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने बृहस्पतिवार को अग्रसेन भवन में यह बात कही।
इस अवसर पर उन्होंने वीकेंड लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खुले रखने की भी निंदा की। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार दुकानें, स्कूल व कॉलेज तो बंद करवा रही है, जबकि शराब के ठेके खुलवाकर शराब बिकवाने में लगी हुई है। शनिवार व रविवार को दुकानें बंद करने के फैसले पर सरकार को दोबारा विचार करके इस फैसले को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो गया है। लॉकडाउन के समय सरकार ने दुकानों के बिजली व पानी के बिल व हाउस टैक्स माफ नहीं किये और अब शनिवार व रविवार दुकानें बंद होने से व्यापारी दुकान का किराया, बिजली व पानी का बिल और कर्मचारियों की तनख्वाह कहां से देंगे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर राजगुरू मार्केट एसोसिएशन के प्रधान गौतम नारंग, महासचिव सुरेंद्र बजाज, राजगुरु मार्केट ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान अजय सैनी, महासचिव सुभाष मित्तल, महेश चौधरी, नागोरी गेट एसोसिएशन के प्रधान मंगल ढ़ालिया, ऑटो मार्केट एसोसिएशन के प्रधान ईश्वर गोयल, अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, रेड स्क्वेयर मार्केट के प्रधान प्रवीण गुप्ता, काठ मंडी एसोसिएशन प्रधान महावीर जांगड़ा, सजग प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, खजांचियान बाजार एसोसिएशन के प्रधान नागरमल गुरी उपस्थित थे।