कुरुक्षेत्र, 4 अगस्त (हप्र)
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के लिए परिवार पहचान पत्र एक अनोखी सौगात है। इस पहचान पत्र के माध्यम से ही अब परिवारों को सरकार की हर योजना का लाभ मिलेगा और लोगों को किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अलग से आवेदन करने की भी जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं सरकार योजना के क्रियान्वयन को सरल और पारदर्शी बनाकर परिवारों को सीधे लाभ प्रदान करने में भी सक्षम होगी। खेलमंत्री संदीप सिंह मंगलवार को पंचायत भवन के सभागार में प्रशासन की तरफ से आयोजित जिलास्तरीय परिवार पहचान पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले खेलमंत्री संदीप सिंह, सांसद नायब सिंह सैनी तथा अन्य अन्य विधायकों व गणमान्य व्यक्तियों ने कुरुक्षेत्र के 30 लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र व एक-एक पौधा भेंट किया। प्रदेश के सभी लोगों के परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए 27, 28, 29 व 30 अगस्त को गांव, नगर पालिका, नगर परिषद पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे ताकि आगामी 3 महीनों में प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र बन सके।
पहचान पत्र बनेगा सुख का आधार
यमुनानगर (निस) : नागरिक संसाधन सूचना विभाग के माध्यम से ‘मेरा परिवार-समृद्ध परिवार’ योजना के तहत परिवार पहचान पत्र वितरण कार्य के तहत जिला मुख्यालय पर आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर मदन चौहान, रादौर के विधायक बिशनलाल सैनी, सढौरा की विधायक रेणू बाला व उपायुक्त मुकुल कुमार ने परिवार पहचान पत्र के 20 पात्र लोगों को यह पहचान पत्र वितरित करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आमजन को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त मुकुल कुमार ने की। परिवार पहचान पत्र वितरित करते हुए नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने कहा कि हरियाणा सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करने में जिला प्रशासन उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जिला में 2 लाख 35 हजार लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र माना गया है और उनका डाटा एकत्रित करते हुए उन्हें योजनाओं के लाभ देने के लिए ‘मेरा परिवार-समृद्ध परिवार’ बनाते हुए उनके परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं।
सांसद, विधायक ने 20 परिवारों को बांटे पहचान पत्र
पानीपत (एस) : सांसद संजय भाटिया व पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने मंगलवार को मेरा परिवार-मेरा पहचान पत्र कार्यक्रम के तहत लघु सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में 20 परिवारों के सदस्यों को कार्ड वितरित किए और कहा कि इस योजना से हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं को क्रियानवन करने का बल मिलेगा और पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलना तय हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक 2 लाख 6 हजार 959 घरों का सर्वे किया जा चुका है। पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि डाटा एकत्रित करते हुए उन्हें योजनाओं के लाभ देने के लिए मेरा परिवार-समृद्ध परिवार बनाते हुए उनके परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे रहे हैं। जिला में 864 कमेटियों द्वारा पात्र लोगों का डाटा एकत्रित किया गया है। उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा व मेयर अवनीत कौर का कार्यक्रम में पंहुचने पर स्वागत किया।
उपायुक्त ने की योजना की शुरुआत
करनाल (हप्र) : जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में आज परिवार पहचान पत्र बांटे गए। इस दौरान उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने 20 परिवारों को परिवार पहचान पत्र वितरित करके योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जिला में करीब 2 लाख 76 हजार 803 परिवारों का डाटा तैयार हो चुका है जिनमें से अधिकांश की वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है, शेष पर कार्य जारी है। जिन परिवारों ने अब तक परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन नहीं किया है, उनकी सुविधा के लिए आगामी 27, 28, 29 व 30 अगस्त तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाकर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस मौके पर जिन परिवारों के पहचान पत्र बनकर तैयार हो चुके हैं उनके वितरण का कार्य भी किया जाएगा। इस मौके पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, एडीसी अशोक कुमार बंसल, पीओ संगीता मेहता, डीआईओ मही पाल सीकरी उपस्थित रहे।
सरकारी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ : राज्यमंत्री ढांडा
कैथल (हप्र) : महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रत्येक नागरिक की अलग पहचान बनेगा। पहचान पत्र से योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिलेगा। कमलेश ढांडा आरकेएसडी कॉलेज के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय परिवार पहचान पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थीं। कार्यक्रम में विधायक लीला राम, विधायक गुहला ईश्वर सिंह ने भी शिरकत की। इससे पहले राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, विधायक लीला राम व ईश्वर सिंह, उपायुक्त सुजान सिंह, एडीसी सतबीर सिंह कुंडु आदि ने 20 लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक पौधा वितरित किया। राज्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र से सभी योजनाएं जोड़ी जाएंगी ताकि संबंधित व्यक्तियों को उसका सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला के 2 लाख 71 हजार 780 व्यक्तियों का पंजीकरण किया जा चुका है, आगे भी इसी तरह कार्य करते हुए सभी व्यक्तियों के परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे। इस अवसर पर उपायुक्त सुजान सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडु, एसडीएम डॉ. संजय कुमार, जजपा जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, राजपाल तंवर, तुषार ढांडा, हरदीप पाडला, सुशीला शर्मा, सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।