ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस
चंडीगढ़, 31 जुलाई
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अमृतसर, बटाला और तरनतारन में कथित रूप से नकली शराब के सेवन के कारण कुछ दिन में ही 21 लोगों की संदिग्ध मौत की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच डिवीज़नल कमीश्नर, जालंधर को सौंपी गयी है। शुक्रवार को बटाला में नकली शराब के सेवन से 5 और लोगों की मौत का समाचार है। जबकि शहर में कुल 7 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल बटाला रेफर किया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार जांच में डिवीज़नल कमीश्नर, जालंधर के साथ संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त और संबंधित जिलों के एसपी भी होंगे। सीएम ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये हैं। इस केस में एक महिला की गिरफ्तारी की गयी है। वहीं अमरेंद्र ने अवैध शराब माफिया पर नकेल कसने के भी आदेश जारी किये हैं।