पिंजौर, 27 जुलाई (निस)
पिंजौर ब्लाॅक के गांव जोहड़ीवाला के समीप जंगल में बने चक डैम में सोमवार को फिसल कर गिरे लगभग 12 वर्षिय बालक लक्की की डूबने से मौत हो गई। मृतक के किसान पिता गुरदेव एवं मंगनीवाला पूर्व सरपंच प्यारा लाल ने एसडीएम एवं पुलिस को एफिडेविट देकर बालक का शव बिना पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंपने की मांग की लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग को खारिज कर दिया। लक्की के पिता गुरदेव ने बताया कि सुबह लक्की डैम पर भैंसें चराने गया था, एक भैंस डैम के पानी में चली गई थी, उसे निकालने के चक्कर में लक्की फिसलकर पानी में गिर कर डूब गया। उसके साथ एक और नन्हा बालक था जिसने लगभग आधा किलोमीटर दूर गांव में जाकर लोगों को लक्की के डूबने की सूचना दी, जब तक लोग आते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसे पानी से निकालकर वहीं प्राइवेट डाक्टर के पास ले गए, उसे पिंजौर हेल्थ सेंटर ले जाया गया, यहां से उसे कालका सरकारी अस्पताल भेजा गया, वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की और शव का पोस्टमार्टम करवाया।