पोर्टलैंड (अमेरिका), 25 जुलाई (एजेंसी)
ओरेगन के पोर्टलैंड में संघीय अदालत के बाहर प्रदर्शनकारियों की भीड़ शनिवार तड़के तक एकत्र रही। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए अमेरिकी एजेंटों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। अमेरिका की एक अदालत ने ओरेगन की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें नस्ली हिंसा के खिलाफ पोर्टलैंड में हो रहे प्रदर्शनों को रोकने के लिए संघीय एजेंटों को कार्रवाई करने से रोकने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद हजारों प्रदर्शनकारी पोर्टलैंड की गलियों में एकत्र हुए।
पोर्टलैंड में सैल्मन स्ट्रीट स्प्रिंग्स के पास मास्क और हैलमेट पहने सैकड़ों लोग शुक्रवार रात आठ बजे एकत्र हुए। इसके बाद वे हैटफील्ड फेडरल कोर्टहाउस की ओर बढ़े। इसके बाद रात नौ बजे प्रदर्शनकारियों की संख्या हजारों में बदल गई।
प्रदर्शनकारियों ने ‘‘काले लोगों का जीवन मायने रखता है’’ और ‘‘संघीय सरकार के कर्मी घर जाओ’’ के नारे लगाए। संघीय रक्षात्मक सेवा ने इस भीड़ को गैर कानूनी रूप से एकत्र हुई भीड़ करार दिया और दावा किया कि कई अधिकारी घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ संघीय एजेंटों की कार्रवाई के कारण स्थानीय प्रशासन और ट्रंप प्रशासन के बीच टकराव पैदा हो गया है। इन एजेंटों ने नस्ली हिंसा के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को काबू करने के लिए दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है और आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज माइकल मोस्मैन ने कहा कि राज्य के पास प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने का अधिकार नहीं है।
पोर्टलैंड में झड़पों ने देश में राजनीतिक तनाव और बढ़ा दिया है तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाले शहरों में संघीय अधिकारियों को भेजे जाने के कारण संघीय शक्तियों की सीमा संबंधी संकट को गहरा कर दिया है।