ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 26 दिसंबर
हरियाणा सरकार ने अब पटियाला से यमुनानगर तक की सड़क को नेशनल हाईवे बनाने की तैयारी कर ली है। इस सड़क को नेशनल हाईवे घोषित करवाने की कोशिश हो रही है। डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिल भी चुके हैं। सैद्धांतिक तौर पर इसका निर्णय भी हो चुका है, लेकिन अभी अधिकारिक तौर पर मंजूरी मिलना बाकी है।
राज्य सरकार की ओर से इसके लिए केंद्र को प्रपोजल बनाकर भेजा जा चुका है। सरकार की कोशिश है कि पहले इसे नेशनल हाईवे घोषित करवाया जाए ताकि यह फोर लेन की सड़क बन सके। लाडवा से कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने प्रश्नकाल में पीपली से यमुनानगर तक की सड़क को फोर लेन करने की मांग उठाई थी। इसके जवाब में दुष्यंत ने कहा, हम तो पीपली से यमुनानगर नहीं इससे भी आगे पटियाला से यमुनानगर तक नेशनल हाईवे बनवाने की कोशिश कर रहे हैं।
राज्य सरकार ने जो प्रपोजल भेजा है, उसके हिसाब से पटियाला, चीका, पिहोवा, पीपली लाडवा व यमुनानगर तक फोर लेन की सड़क प्रस्तावित है। दुष्यंत ने कहा, अगर केंद्र सरकार भारतमाला के तहत इस रोड को नहीं बनाती है तो राज्य सरकार स्टेट हाईवे बना कर इस सड़क को चार मार्गीय बनाने का काम करेगी। एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में डिप्टी सीएम ने बताया कि टोहाना से रतिया तक सड़क मार्ग पर ट्रैफिक का सर्वे करवाया जाएगा। अगर वाहनों की संख्या नियम के तहत पाई गई तो सड़क को चार मार्गीय बनाया जाएगा।