हरेंद्र रापड़िया/हप्र
सोनीपत, 29 जुलाई
दिल्ली से जम्मू-तवी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी (12425 अप) में बम होने की सूचना के बाद गाड़ी को सोनीपत स्टेशन पर रोक दिया गया। सोनीपत में बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की सुविधा न होने के चलते रोहतक व दिल्ली से टीमों को बुलाया गया। आधी रात को चेकिंग शुरू हो सकी। इसके चलते ट्रेन को साढ़े चार घंटे सोनीपत स्टेशन पर रोका गया।
राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार रात 21 मिनट की देरी के साथ 9:01 बजे नयी दिल्ली स्टेशन से रवाना की गई थी। इस बीच मुख्यालय के कंट्रोल रूम में किसी ने सूचना दी थी कि राजधानी एक्सप्रेस में बम है। इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी गई थी। जब तक ट्रेन सोनीपत पहुंच चुकी थी। आनन-फानन में ट्रेन को सोनीपत स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर रोक दिया गया था। एसीपी नरसिंह, शहरी थाना प्रभारी देवेंद्र, जीआरपी थाना प्रभारी महाबीर सिंह व आरपीएफ थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह मौके पर पहुंच गये। लेकिन सोनीपत में बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड की सुविधा तक नहीं होने के कारण रोहतक व दिल्ली से बम निरोधक दस्ता व रोहतक से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। रात 12 बजकर 5 मिनट पर टीमों के आने के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर-1 पर लाया गया। दिल्ली मंडल से सहायक कमांडेंट प्रमोद सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंच गये। हालांकि इससे पहले पुलिस ने अपने आधार पर जांच अभियान शुरू किया था। बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड ने पौने 2 घंटे तक 18 बोगियों की जांच की। पूरी छानबीन के बाद देर रात 2.01 बजे ट्रेन को लुधियाना के लिए रवाना कर दिया गया।
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने कहा कि बताया कि सोनीपत स्टेशन दिल्ली के साथ सटा होने के बावजूद यहां बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड जैसी सुविधा का अभाव अखरता है। सवा महीने में दो बार ट्रेन में बम की झूठी सूचना पर जांच के लिए टीमों को रोहतक व दिल्ली से मंगवाना पड़ा। ऐसे में करीब ढाई घंटे तक यात्रियों की जान जोखिम में फंसी रही।
रेलवे की ओर से दिल्ली मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-सुखविंदर सिंह, रेल प्रबंधक डीआरएम, दिल्ली मंडल