गुरुग्राम, 31 जुलाई (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन व पटौदी रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देशभर के 100 स्टेशनों के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन दो चरणों में होगा। पहले चरण में सवा सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और दूसरे चरण में भी इतनी ही राशि खर्च की जाएगी। अपग्रेडेशन के बाद गुरुग्राम रेलवे स्टेशन में दो एंट्रियां होगी। अब राजेंद्र पार्क की ओर से भी गुरुग्राम के लोगों को रेलवे स्टेशन के लिए प्रवेश मिलेगा। यह योजना भी ंतैयार की जा रही है कि दौलताबाद फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहन भी सीधे स्टेशन से जुड़ जाएं, इसके लिए रेलवे अधिकारियों की जीएमडीए से वार्ता चल रही है।
हटेगा सीमेंट यार्ड
अपग्रेडेशन प्लान के अनुसार रेलवे स्टेशन के आसपास कॉलोनी में रहने वाले लोगों की पुरानी मांग पूरी होगी और सीमेंट यार्ड को हटा दिया जाएगा। सीमेंट यार्ड के कारण उनके घरों में सीमेंट की धूल आ जाती थी।
रेलवे अधिकारियों को यार्ड को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे जिसे अपग्रेडेशन प्लान में शामिल कर लिया गया है।
पटौदी स्टेशन पर यात्रियों के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं
रेलवे ने पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत मिशन के तहत किया है। राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अमृत भारत मिशन के अंतर्गत पटौदी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए आने वाले समय में योजनाओं को लागू किया जाएगा। योजना के तहत रेलवे स्टेशन का विस्तार होगा और यात्रियों की सुविधाओं के लिए फुटओवर ब्रिज, एक्सीलेटर, यात्री ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि व अन्य सुविधाएं का विस्तार शामिल है। पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर हाल वेटिंग रूम बनाने का कार्य अमृत भारत मिशन के तहत किया जाएगा।