भिवानी (हप्र)
सरकार की वादाखिलाफी और हठधर्मिता से तंग आकर हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन संबंद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने लिपिक का वेतनमान बढ़ोतरी की मांग को लेकर पब्लिक हेल्थ परिसर में धरना प्रदर्शन किया। हड़ताल पर बैठे कर्मियों का नेतृत्व संयुक्त रूप से सतीश पंघाल व सुशील आलमपुर ने किया। मुख्य वक्ता के तौर पर कुलदीप गुलिया, मनीष घणघस, भरत सिंह खटाना, राजेश लांबा ने कहा कि उन्हें 35400 के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है। यदि ऐसी गलती सरकार ने की तो इसका खामियाजा भाजपा को आने वाले चुनाव में भुगतना होगा। मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मी 3 अगस्त को वित्त मंत्री का पुतला जलाएंगे तथा 9-10 अगस्त को राज्य भर में डीसी दफ्तरों पर पड़ाव डाले जाएंगे।