नरवाना (निस)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला जिला रोहतक के प्रधानाचार्य संदीप नैन व उनकी टीम ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा का शैक्षणिक भ्रमण किया। अध्यापक प्रदीप जागलान ने बताया कि प्रधानाचार्य बलजीत गोयत ने उनका स्वागत किया। भ्रमण के दौरान सांपला विद्यालय की टीम को प्राथमिक विद्यालय का पार्क, कक्षाकक्ष, डिजिटल बोर्ड्स, शौचालय, कक्षाकक्षों में रीडिंग कॉर्नर्स, कक्षाकक्षों के सामने रखे पीने के पानी के पात्र, मिनी पुस्तकालय, रसोईघर, प्रिंटरिच किये प्रत्येक कक्षाकक्ष, स्कूल की जनरल साइंस लैब, लैंग्वेज लैब, एस्ट्रॉनमी लैब, फिजिक्स लैब, केमेस्ट्री लैब, बायोलॉजी लैब, लाइब्रेरी, एनएसक्यूएफ तथा बैंकिंग लैब्स दिखाए गए। इस दौरान सांपला विद्यालय के प्राचार्य संदीप नैन व उनकी टीम ने प्रधानाचार्य बलजीत गोयत व स्टाफ की प्रशंसा की।