मनीमाजरा , 19 अगस्त (हप्र)
मनीमजारा के शिवालिक गार्डन में शनिवार को नगर निगम के तीज महोत्सव का आगाज शहर के मेयर अनूप गुप्ता ने किया। तीज महोत्सव दो दिन चलेगा। इस मौके नगर निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा भी मौजूद थी। इसके अलावा स्थानीय वार्ड नंबर चार , पांच और छह के पार्षद के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। मेरी माटी मेरा देश थीम पर समर्पित दो दिवसीय मेले में विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी, लोक नृत्य, गीत, गिद्दा और भांगड़ा और तीयां दे गीत का मिश्रण पेश किया गया। मेले में मौजूद दर्शक ढोलऔर लोकप्रिय पंजाबी गानों की थिरकने वाली धुन पर खुद को नाचने से नहीं रोक सके।
मेयर ने जनता के बीच विशेषकर युवा पीढ़ी में सांस्कृतिक मूल्यों को कायम रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को तीज महोत्सव के सामाजिक, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी बताया। मेले के अन्य आकर्षणों में ऊंट की सवारी, गाड़ी की सवारी, ढोली, मदारी, बहरूपिया, बीन जोगी, नाचर, नगाड़ा, चरखे, मंजीरे, तुम्बे, जमूरा शो, कठपुतली शो, फैशन शो, मिठाई और लस्सी, माल के विभिन्न स्टाल शामिल थे। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक जसविंदर बराड़ ने विभिन्न प्रसिद्ध पंजाबी गानों विशेषकर टीयां दे गीत से दर्शकों का मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या के दौरान चंडीगढ़ के वरिष्ठ उप महापौर कंवरजीत सिंह राणा मुख्य अतिथि थे।