जींद, 19 अगस्त (हप्र)
हरियाणा पावर कॉरपोरेशन अनूसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी यूनियन का 35वां द्विवार्षिक राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन शनिवार को सफीदों रोड स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास धर्मशाला में आयोजित किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता अनुसूचित जाति इंपलाइज फेडरेशन हरियाणा के पूर्व प्रधान रामकुमार रंगा ने की, जबकि जींद सर्कल सचिव सुनील छाछिया को सम्मेलन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया। सम्मेलन में सर्व सम्म्मति से यूनियन का द्विवार्षिक चुनाव करवाया गया। जिसमें बिजेंद्र सिंह बराड़ को राज्य प्रधान, राजपाल सोलरा को वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान, ब्रह्मानंद रंगा को राज्य महासचिव, राजेंद्र नौताना को मुख्य संगठनकर्ता, संदीप चौहान को वित्तसचिव, सुभाषचंद्र तालु को राज्य पब्लिकेशन सचिव तथा राजकुमार माहला को राज्य ऑडिटर मनोनीत किया गया। यूनियन ने पब्लिकेशन सचिव सुभाषचंद्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में इसी तरह से समस्त केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव भी करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर श्रीभगवान, अशोक सिंगल, अजय महेंदिया, नरेंद्र कलसन, मनोज कुमार, राकेश कलसन, प्रवीन भुक्कल, ईश्वर सैनी, सतीश पडाना, विनोद कुमार, रमेश मौजूद रहे।