पंचकूला, 21 अगस्त (हप्र)
कैलाशपति महादेव मंदिर में सोमवार को नाग पंचमी के पावन अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया था। इस मौके श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई। इस धार्मिक आयोजन में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते हुए पूजा का प्रारंभ किया गया।
इस धार्मिक आयोजन में भगवान शिव की 1008 कमल के पुष्पों से पूजा अर्चना की गई। इस भव्य आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मंदिर में हर हर महादेव के जयकारे लगाए।
इसके साथ ही मंदिर में श्री सुक्तम जी का भी हवन किया गया। कार्यक्रम को लेकर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में धार्मिक भावना को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि पूजा देवी देवताओं से जुड़ने का माध्यम है।