सिरसा, 25 अगस्त (हप्र)
सेठ सागरमल सुरणामल जैन माध्यमिक विद्यालय में समणी जयंत प्रज्ञा एवं सन्मति प्रज्ञा के सान्निध्य में प्रवचन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रेणु बाला मौजूद रही। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समणी सन्मति प्रज्ञा ने कहा कि हमारे जीवन में विद्यार्थी काल स्वर्णिम काल है। सुख, सुविधा, मोबाइल, जंक फूड से दूर रहकर पुरुषार्थ, लग्न और संकल्प के साथ शिक्षा ग्रहण करें। समणी जयंत प्रज्ञा ने कहा कि विद्यार्थी को पांच बातों का विशेष सम्मान करना चाहिए पहला है पुरूषार्थ, एकाग्रता, अल्पनिंद्रा, समयबद्ध निंद्रा, पोषक आहार और घर की चिंताओं और वातावरण से अप्रभावित रहना। इस अवसर पर ऐतिहासिक नाट्य मंचन के सभी कलाकारों की कला और प्रस्तुति की सभी ने प्रशंसा की। जैन स्कूल के अध्यक्ष पदम जैन ने इस अवसर पर स्कूल की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी। इस अवसर पर दीपिका, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पदम जैन, प्रबंधक हनुमानमल गुजरानी, ट्रस्टी राजेंद्र गोलछा, महिला मंडल अध्यक्ष कुसुमलता गोयल, पिंकी गोलछा, युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमल सुराणा, कुनाल नौलखा मौजूद रहे।