जींद, 28 अगस्त (हप्र)
जिला मुख्यालय पर स्थित नागरिक अस्पताल के बाहर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो दिवसीय धरना शुरू किया। धरने की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व में जींद विधानसभा पार्टी प्रत्याशी रहे प्रमोद सहवाग ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने जींद की जनता के साथ भेदभाव के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालात ये हो गए हैं कि गरीब आदमी अब अपना इलाज भी सरकारी अस्पताल में नहीं करवा सकता।
उन्होंने कहा कि जींद के जिला अस्पताल में 55 डॉक्टरों के पद हैं, लेकिन डॉक्टर केवल 29 हैं। पूरे जिले में चिकित्सकों के कुल पद 222 हैं और डॉक्टर केवल 110 हैं अर्थात आधे से ज्यादा पद खाली हैं। जिले के सरकारी अस्पताल में एक भी रेडियोलॉजिस्ट और मेडिसिन का डॉक्टर नहीं है, मशीन खराब हैं, दवाई है नहीं। उन्होंने कहा कि जिला नागरिक अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर भी बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि जींद के बीजेपी विधायक सो रहे हैं। इस अवसर पर महाबीर कंप्यूटर, धर्मपाल कटारिया, धर्मबीर जैजवंती, प्रवेश लाठर आदि मौजूद रहे।