गुरुग्राम, 28 अगस्त (हप्र)
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सशस्त्र सेना में चयनित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे गुरु द्रोण की धरती से जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने का संकल्प लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि गुरु द्रोण ने गुरुग्राम की धरती पर पांडवों व कौरवों सहित युवाओं को शस्त्र व शास्त्र की शिक्षा देने का कार्य किया था। उन्होंने सशस्त्र सेना में चयनित युवाओं से कहा कि वे जीवन का लक्ष्य लेकर अनुशासित रूप से देश सेवा करें। केंद्रीय मंत्री सोमवार को भोंडसी स्थित बीएसएफ कैंप में भारत सरकार के मिशन मोड रिक्रूटमेंट अभियान के तहत आयोजित पीएम रोजगार मेले में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ही गुरुग्राम सहित देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहे नियुक्तियों को संबोधित किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने पीएम रोजगार मेले का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से नशे से दूर रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
राव ने आज रोजगार मेले मे सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, असम राइफल , सीआईएसएफ व आइटीबीपी आदि नौकरियों में चयनित 235 पुरूष व 41 महिला अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें हरियाणा से 98, उत्तर प्रदेश से 162,दिल्ली से 13, मिजोरम, राजस्थान व असम से एक-एक अभ्यर्थी शामिल थे।