रोहतक, 31 अगस्त (निस)
रोटरी क्लब आफ रोहतक व रोटरेक्ट क्लब विजन के संयुक्त तत्वावधान में रक्षाबंधन के पर्व पर वृक्षा बंधन उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, एलपीएस बोसार्ड एमडी राजेश जैन ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर मनमोहन गोयल मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब प्रधान डॉ. मारकंडेय आहुजा ने की। इस अवसर पर अतिथिगणों ने पौधा रोपण किया और पेड़ को राखी भी बांधी। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि वृक्ष प्रकृति की एक अनमोल देन है और भारत में वृक्षों को प्राचीनकाल से ही पूजा जाता है और आज भी यह प्रथा कायम है। वृक्ष हमारे परम हितैषी निस्वार्थ सहायक, अभिन्न मित्र है। इस अवसर पर राजेश जैन ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर उनकी उचित देखभाल करनी चाहिए। इस अवसर पर डा. रवि गुगनानी, राकेश जैन, तेजस आहुजा, राजीव मलिक, डा. आर.के. चौधरी, राजीव जैन, भूवनेश टुटेजा, डॉ. अरुण नरूला, डॉ. अंजू आहूजा, डॉ. रमन जीत, मोनिका गुगनानी, सुमित परूथी, रामचंदर दलाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।